छोटी टिप्स से किसानो का ज्यादा फायदा
- अपने खेत में फसल चक्र अनुसार खेती करे, उस से मिटी की उर्वरकता बनी रहती है और कीट भी कम लगते है।

2. नीम की पत्ती या निम्बोली से बनायें कीटनाशक
1 किलोग्राम नीम की पत्तियां या निम्बोली की गुठली को अच्छे से बारीक़ पीस लें। अब पिसे हुए पाउडर को कपड़े की पोटली में बांधकर पानी में डुबोकर लगभग 10 -12 घंटे रखें और उसके बाद उसका रस निचोड़ लीजिये, उस रस को 10 लीटर पानी में मिला दें। जो 10 लीटर रस तैयार किआ है उसको 100 लीटर पानी में घोल बनाकर तैयार कर ले, इस घोल का आवश्यकतानुसार फसल पर समय – समय पर छिड़काव करिये और कीटों से बचाये।

3.गेहू, जो और बाजरा के बीज के भण्डारण के लिए डेल्टामैथ्रिन के 4 मिली को आधे लीटर पानी में मिला कर प्रति 100 किलोग्राम बीज मेंअच्छे से मिलाकर बीजो को सूखा ले। जब बीज अच्छे से सूख जाए तो इन्हे बोरियो में भर ले और आप अब इनको 1 साल तक भण्डारण कर सकते है इसमें कीट नहीं लगेगा
