यह रोग भी फफूदी के कारण की होता है, इसमें पौधे के पत्तियों, फूलो और तनो में पीले रंग के धब्बे पड़ जाते है। अगर यह पौधे मए पुरो तरह से फेल जाता है तो फलिया झड़ना शुरू कर देती है। बिजाई के समय ऐसी किस्म चुने जो इसमें प्रतिरोधी हो।
नियंत्रण
- इंडोफिल एम-45 250 ग्राम 150 लीटर पानी में मिलाकर एक एकड़ में स्प्रे करे।